नौवें दिन : परबत्ता में हुआ रात्रि विश्राम, कल सुबह फिर रवानगी


विजय शंकर
परबत्ता (खगड़िया ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा नौवें दिन खगड़िया जिले के परबत्ता में रात्रि विश्राम के लिए रुका । कल सुबह फिर रवानगी होगी । भारत पैदल यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मील रहा है जिससे समाजसेवी विजय कुमार का हौसला बढ़ गया है । दल में साथ चल रहे लोगों का भी उत्साह बढ़ा हुआ है ।
समाजसेवी विजय कुमार के नेतृत्व में हो रही भारत पैदल यात्रा नौवें दिन खगड़िया जिले के मानसी ठाकुरबाड़ी से शुरू हुयी और फिर खगड़िया जिले के परबत्ता में रात्रि विश्राम के लिए रुका । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि लोग मान रहे हैं कि अबतक किसी भी दल ने व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं की थी और नहीं लोगों ने युवाओं की इतनी बड़ी भागीदारी मांगी थी । उनकी मांग व उद्देश्य को लेकर लोग खुश है और उत्साहित भी है जिससे उनका भी हौसला बढ़ गया है ।


परबत्ता के पहले रस्ते में जगह जगह स्वागत किया गया जिसमें नवीन कुमार यादव , चन्दन कुमार , रजनीश कुमार , पांडा कुमार, सन्नी कुमार व जिमिदारी यादव आदि ने स्वागत किया और दल को समर्थन दिया । राजीव रंजन ने कल्यानपुर में बढ़िया स्वागत किया ।
राम जानकी मंदिर में रुकने पर भीमजी सेवर कुमार, मनोज तांती, रामनंदन यादव, नित्यानंद चौधरी, कुंदन कुमार चौधरी से मुलाकात हुई और उन्होंने पदयात्रा को समर्थन किया । उसके बाद विकास कुमार , देवनंदन मंडल, जितेंद्र सिंह पटेल, बसंती देवी, बन्नी खगड़िया , देवदत्त कुमार बन्नी खगड़िया ने भी दल का स्वागत किया व उत्साह बढाया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *