सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 3 दिसंबर । किशनगंज जिलाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी विशाल राज के निर्देश के आलोक एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगोला में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।इस अवसर पर बारहवीं बटालियन के सीमा शस्त्र बल (एसएसबी)के जवानों से कुल 22यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपके रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की तत्काल आवश्यकता को पूरी की जा सकती है। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। युवा अपने कर्तव्य को समक्षे और जिले में रक्त की आपूर्ति कभी कम न होने देंने का संकल्प लेंगे तो शायद आपके इस कृत से कितने ही जरूरतमंद लाभान्वित होंगे। इसके लिए युवाओं में जागरूकता लाने पर उन्होंने जोड़ दिया।रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने जानकारी दी कि जिले के सभी महाविद्यालय, विद्यालय और समाज के विभिन्न वर्गों में नियमित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए योजना बनायी जा रही है।
रक्तदान शिविर में एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट बरजीत सिंह, कमांडेंट (चिकित्सा) ,अनिल कुमार काबरा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री काइको अथिको, सहायक कमांडेंट (संचार) श्री विनय कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेंट श्री मनोज कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, सीडीओ डॉ. मंज़र आलम, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।