सुबोध,
किशनगंज 22 मई।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज क्षेत्र में चलने वाले कुल सत्रह नर्सिंग होम को ही रजिस्ट्रेशन प्राप्त है, जिले में बाकि के चलने वाली सभी नर्सिंग होम अवैध तरीके से चल रहें हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहीं।उन्होंने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जब अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ आवाज बुलंद की तो जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश भी दिया है।जिले के सभी नर्सिंग होम को सरकार के मानक पड़ खड़ा होना होगा।
गोप ने कहा कि यहा बीते समय में ऐसे कितने ही नर्सिंग होम में किसी मरीज की इलाज के दौरान जान चली गयी है और जब हंगामा खड़ा हुआ तो नर्सिंग होम वाले इतने पहुंच वाले होते है कि उनके पक्ष में यहा के अच्छे- अच्छे जनप्रतिनिधि बीच -बचाव में खड़े हो जाते और मामला सेटेलमेंट के बाद रफ्फा-दफ्फा हो जाया करते हैं। मामले की शिकायत थाने तक भी नही पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि कल -परसों की घटना है जिसमें सदर थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामले की शिकायत में महिला थाना जांच जुटी है ।बीते समय में कई ऐसे नर्सिंग में घटना घटी और बवाल भी हुआ मगर बात दबा दी गयी। गोप ने कहा कि अब अवैध नर्सिंग होम के मामले पर राज्य में एनडीए की सरकार भी गंभीर हो चुकी है। हरेक नर्सिंग होम को सरकार के मानक पर खड़ा उतरना होगा अन्यथा होगी कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *