सुबोध,
किशनगंज 24 अप्रैल । जिले के किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत क्षेत्र के भुवेननगर, ग्राम फुलवाड़ी में आगामी 14 से 22 मई 2022 तक आयोजित होने वाले विष्णु महा यज्ञ स्थल पर रविवार को चलायी गयी सफाई अभियान।सफाई कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष योगगुरू रविराज सहित समिति के सभी अधिकारी एवं सदस्य (समाजिक लोग) शामिल थे।
मौके पर समिति के अध्यक्ष योगगुरू रविराज ने बताया कि यह आयोजन इस शहर के सटे ग्राम फुलवाड़ी में पहली वार होने जा रहा है और खास बात है कि किसानों के ग्यारह एकड़ खेतीहर जमीन के भू भाग में भव्य विषेताओं के साथ जन सहयोग से विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रही है। यज्ञ स्थल के आस -पास के किसानों का सहयोग ऐसा कि अपने खेतों में लगे मक्के की लहलहाते फसल पकने से पहले ही चारा बना डाला और गौ पालक के हाथों बेच दी गयी।
उन्होंने कहा कि इस विष्णु महायज्ञ में अनवरत हरिनाम संकीर्तन भी साथ -साथ चलता रहेगा। इस यज्ञ स्थल को छोड़कर करीब 12 से 15 एकड़ भू -भाग मेें खेल तमाशे एवं अध्यात्मिक सामग्री ,पुस्तक,एवं श्री हरि भगवान विष्णु के 108 विभिन्न रूपों वाली प्रतिमा प्रदर्शनी इत्यादि की तैयारी भी जोरों पर है । इस महाविष्णु यज्ञ को लेकर जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल एवं राज्य पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में तक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था है ।इसलिए अपेक्षा है कि प्रतिदिन दुर- दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आऐगें, इस निमित श्रद्धालूओं के लिए 24×7 समय भंडारे की व्यवस्था रहेगी।
