सुबोध,
किशनगंज 10अप्रैल ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में नेपाल सीमा से जुड़े ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में ओले की बारिश से आम -लीची के छोटे -छोटे टीकोले को भारी नुकसान।मौसम का पारा लुढ़का।गर्मी से राहत।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र सहित कई अन्य भागों में मेघ गरज के साथ सौ ग्राम वजन से भी अधिक बड़े -बडे़ ओले की बारिश हुयी । पहले तेज हवा चली और मेघ गरज के साथ ओले पड़े ।आम-लीची के फलों के साथ कई फसल को नुकसान पहुंचाया।गर्मी के इस मौसम में लोगों सर्दी की ऐहसास कराया।
यहा पुरे जिले में कही -कही सुबह हल्की बड़ी-बडी बारिश की बुदं पड़ने कारण ही मौसम का पाड़ा लुडका। बीते कुछ दिनों से मेघ भरी आकाश दीख रही थी। जिसके कारण उमस वाली गर्मी थी और आज ऐसे मौसम से राहत मिली है। मघ्यम हवा भी चल रही है।मौसम विभाग के मुताबिक यहा के आसमान साफ नही है बारिश और ओले का खतरा अभी भी बनी हुआ है।
