सुबोध,
किशनगंज 19 अक्टूबर । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में नगर परिषद का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर नर्सिंग होम संचालित होने का खुलाशा करते हुए किशनगंज नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि जिले में इन दिनों जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक जिले में संचालित नर्सिंग होम का लगातार जांच जारी है।इसी दौरान जांच के क्रम में लहरा चौक स्थित हुसैन नर्सिंग होम का प्रमाण- पत्र जांच के दौरान जो नगर परिषद के द्वारा निर्गत प्राप्त हुआ है। लेकिन प्रथम दृष्टि में निर्गत नगर परिषद का प्रमाण-पत्र फर्जी है । क्योंकि नगर परिषद के नियम व शर्तो पर खड़ा नही उतरता है और मेरा फर्जी हस्ताक्षर भी है जबकि मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा कोई भी ऐसा प्रमाण-निर्गत नही हुआ है ।
उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाण-पत्र कहा से और कैसे जारी हुआ है यह जांच चल रही है। मामले में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य समिति के सचिव को भी इस बात की जानकारी दी गयी है ।