किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।बिहार राज्य में अवैध अप्रवासियों एवं संदिग्ध प्रवासी की पहचान राज्य के खासकर सभी सीमावर्ती जिले में जाएगी ।माननीय उच्य न्यायालय ने दिया है निर्देश।
इस बाबत शुक्रवार को समाहरणालय वेश्म में किशनगंज जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के अतिआवश्यक निर्देश के आलोक में नेपाल बंगलादेश के यह सीमावर्ती जिला में संदेहास्पद प्रवासी एवंअवैध अप्रवासियों की पहचान किया जाएगा ।जिला प्रशाशन को संसूचित करने का आदेश प्राप्त है ।
उन्होंने कहा कि साथ ही उनके निग्रह एवं निर्वासन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रिंट मिडिया के माध्यम से जन- जागरण में सभी आवश्यक कार्यवाई करने का उच्य न्यायलय से आदेश भी प्राप्त हुआ है।