सुबोध,
किशनगंज 29 अक्टूबर। लोक आस्था का महाछठ पर्व शुक्रवार को नहाय खाय से शुरू है।आज दुसरे दिन व्रतियों का खरना है।इस अवसर पर बिहार विधानपरिषद पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ,भाजयुमों जिलाध्यक्ष अंकित कोशिक एवं अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं ने जगह -जगह छठ घाटों के तैयारी का जायजा लिया।विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने राम-जानकी घाट रूईधाशा में पत्रकारों से कहा कि स्वच्छता का विशेष ख्याल रखकर ही महाछठ व्रत की जाती है। सूर्य उपासना के महापर्व छठ आज सिर्फ बिहार तक ही सिमित नही रहा,बल्कि बिहारवासी जहा -जहा गए वे लोग यहा की यह संस्कृति साथ लेकर गए ।यही कारण है अब लोक आस्था के महाछठ पर्व वैश्विक हो चुका है।यही एक ऐसा पर्व है जो अपने इष्ट देव सूर्य की प्रत्यक्ष उपासना की जाती है और स्वचछता का विशेष ख्याल रखकर ही यह व्रत की जाती है । छठ घाटों पर स्वच्छता एवं सुगम रास्ते की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की टीम एवं सभी छठ पूजा समिति के लोग निश्चय ही धन्यवाद के पात्र है।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार है और प्रशासनिक विधि-व्यवस्था संधारण की भी तैयारी पूरी हो चुकी है ।प्रशासन के निर्देश के आलोक में छठ घाटों पर निर्बाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है वही सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ बड़ी नदियों तालाब एवं पोखर वाले छठ घाटों पर एक सीमा तक पानी में उतरने के लिए ब्रेकेटिंग भी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि लगातार चार दिनों तक लोक आस्था के सूर्य उपासना का पर्व शुक्रवार को नहाय -खाय से शुरू हुयी, शनिवार को खरना है,रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य एवं सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत् समापन होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *