सुबोध,
किशनगंज 01 अप्रेल ।किशनगंज नगर अंतर्गत पूर्व वार्ड पार्षद ,नवचेतन समिति ट्रस्ट के सचिव सह समाज सेवी एवं प्रतिष्ठत उद्यमी नेमचन्द अग्रवाल उर्फ कप्पू अग्रवाल ने करीब 57 साल की आयु में कोलकाता में इलाज के दौरान अंतिम सांसे ली। शनिवार सुबह उनका पार्थिक शरीर कोलकाता से यहा पश्चिमपाली आवास पर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए रखी गयी। इस दुखद खबर से परिवार सहित शहर के सभी समाज के लोगों में शोक व्याप्त है और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का ताता लगा रहा।
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली निवासी कप्पू अग्रवाल लंबे समय से बीमार चल रहें थें।कोलकाता में इलाज के दौरान शुक्रवार देर शाम अंतिम सांसे ली ।उनका आज शहर के पूरवपाली भूतनाथ गौशाला श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार संपन्न हुयी।उनके अंतिम संस्कार यात्रा में सगा- संबंधी सहित शहर के सभी समाज से हजारों लोगों ने शामिल होकर अंतिम विदाई दी।
उल्लेखीय है कि कप्पू अग्रवाल नेक दिल इन्सान थे। अक्सर समाजिक कामों में हिस्सा लेते और सहयोग किया करते थे।चाहे वह समाज किसी भी धर्म या समुदाय के क्यों न हो सभी के लिए समान नजरिया रखते थे।