सुबोध,
किशनगंज 09 अप्रैल ।बिहार सरकार के निर्देश आलोक में जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद शुक्रवार शाम सड़क मार्ग से माता गुजरी मेमोरियल काॅलेज किशनगंज पहुंचे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।यहा विधान पार्षद सह एमजीएम के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने उनका स्वागत किया । एमजीएम कॉलेज अतिथि गृह में रात्रि विश्राम से पूर्व
महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर नवनिर्वाचित बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को लगातार तीसरी बार सर्वाधिक मत से चुनाव जितने पर बधाई दिया और कहा कि मेरा और डॉ जयसवाल का पारिवारिक रिश्ता है।हमारा मकसद मानव सेवा है।
कॉलेज अतिथि गृह राज्य विश्राम से पूर्व में सम्मानित किया ।राज्यपाल श्री प्रसाद ने कहाँ की डॉ दिलीप कुमार जयसवाल मेरे साथ लगातार दो बार बिहार विधान परिषद में मेम्बर के रूप में कार्य किया हैं ,मेरा और डॉ जयसवाल का पारिवारिक रिश्ता हैं ।उन्होने कहा डॉ जायसवाल एक ज़िम्मेवार समाज सेवी है और इनके जीवन का मक़सद सिर्फ़ मानव सेवा है और
डॉ जायसवाल के उज्जल भविष्य की कामना भी किया।
शनिवार सुबह को यहा से जिला प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद कृषि विज्ञान केन्द्र चंनपुरा मधुबनी जिला के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है सिक्किम के महामहिम राज्य पाल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग के माध्यम से शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज जिला में देर शाम आगमन हुई और बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में महामहिम राज्यपाल सिक्किम के लिए जिलाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश द्वारा प्रतिनियुक्त प्रोटोकॉल सह लोक शिकायत निवारण , पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह
अनुमंडल दण्डाधिकारी अमिताभ गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल सिक्किम के आगमन से लेकर प्रस्थान के लिए जगह-जगह कड़ी सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी।
