सुबोध,
किशनगंज ।बिहार के सीमावर्ती जिसे किशनगंज में भू-माफियों के बढ़ते साम्राज्य पर कसा शिकंजा ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तारी।जिला पुलिस कप्तान डॉ. इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर सदर थाना में लंबित कांड संख्या 366/22 के नामजद आरोपी विशाल कुमार गुप्ता मिलन पल्ली निवासी की गिरफ्तारी हुयी।
पुलिस के मुताविक उतरपाली दुर्गा मंदिर के पुजारी सह सेवानिवृत शिक्षक जगरनाथ झा के शिकायत पर 31 लाख दस हजार रूपये ठगी मामले में भा.द.वि.की धाराऐं 420/406/34 में गिरफ्तारी हुयी है।गिरफ्तार आरोपी पर कई अन्य मामले में भी संलिप्तता का पता चला है।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित पक्ष सेवा निवृत शिक्षक सह पुजारी जगरनाथ झा ने बताया कि गिरफतार आरोपी विशाल कुमार गुप्ता पिता अविनाश गुप्ता एवं पत्नी मम्मी देवी दोनों मिलकर एक साजिश के तहत पहले हमारे परिवार से दोस्ताना रिस्ता बनाया ।मुक्षे अपने विश्वाश में लिया और बाद में धीरे – धीरे आर्थिक लेन -देन भी शुरू हुयी।जब मैंने उसपर परिवारिक सदस्य की तरह विश्वास करने लगा तो मौका देखकर गिरफ्तार आरोपी विशाल ने मुक्षसे कहा एक जमीन का सौदा हो रहा है जिसमें मुक्षे कुछ रकम की आवश्यकता है ।यदि आपका सहयोग मिलता तो जमीन के सौदा के बाद वह रकम लौटा दिया जाऐगा।उसकी मांग मोटी रकम की थी इसलिए कुछ रकम स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पश्चिम पाली ब्रांच के अपने खाता से चेक द्वारा दिया और कुछ रकम नकद भी दिया गया इस प्रकार कुल रकम 31लाख दस हजार रूपये का उसे भुगतान किया गया था।वापसी मागने पर हिला- बहाना करते रहा ।उसके बहाने से आजिज होकर पंचायत बुलायी गयी और भरी पंचायत में मुक्षसे उक्त मोटी रकम लेने की बात भी स्वीकार किया और 500रूपये के स्टाम्प पेपर पर एक महीने के भीतर रकम वापसी का एग्रीमेंट भी बनाया।महीने दिन इंतजार के बाद निराशा ही हाथ लगी ।फिर सदर थाना में मेरी शिकायत पर दिनांक 28अगस्त2022 को कांड संख्या 366 /22 दर्ज हुयी और आज भा.द.वि.की धाराऐं 420/406/34 में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है ।उन्होंने कहा कि मुक्षे क्या मालूम कि दोस्ताना रिस्ते का हर्ष यही होगा और आरोपी पति व पत्नी के हाथों इतनी बड़ी मोटी रकम से ठगी का शिकार हो गया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *