सुबोध,
किशनगंज । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में इस वर्ष 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव को सफल बनाने की तैयारी में विश्व हिन्दू परिषद,वीर शिवाजी सेना ,बजरंग दल युवाओं के द्वारा शहर को भगवामय बनाने एवं शोभायात्रा की तैयारी में प्रारंभ हो चुका हैं। यह जानकारी विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ने मंगलवार को दी।
इस अवसर उन्होंने कहा कि शहर के स्टेडियम रोड स्थित प्रभु श्री राम के परम भक्त महाबली हनुमान मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना , दीप प्रज्वलित एवं श्रद्धासुमन अर्पित की गयी और श्री रामनवमी महोत्सव की तैयारी का शंखनाद हुआ। जिसमें वीर शिवाजी सेना के युवा बड़ी संख्या में उत्साहित रूप से शामिल रहें।