सुबोध,

किशनगंज 04 जुलाई। बिहार के किशनगंज में साई भक्तों को साई बाबा के दर्शन एवं पुजन होगा अब आसान ।जिले के करबला ,तेघरिया रोड में साई बाबा का मंदिर बनकर तैयार जिसमें साई बाबा मुर्ति स्थापना समारोह का 05जुलाई से होगा।
साई मंदिर समिति के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बुधवार दिनांक 5 जुलाई को क्लश यात्रा से शुभारंभ होगी।क्लश यात्रा प्रात:नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न एक बजे तक संपन्न होगी ।इस दौरान विभिन्न प्रमुख पूजन कार्यक्रम भी संपन्न होगी।अपराह्न 03 से 6 बजे तक प्रसाद वास्तुशांती एवं अन्य प्रमुख कार्यक्रम होगी। दिनांक 06 जुलाई रोज गुरूवार को प्रात:नौ बजे से एक बजे अपराह्न तक कार्यक्रम में पूजन ,अभिषेक, देवता उत्थानम्, हवन इत्यादि प्रमुख कार्य होगी। पुन:अपराह्न तीन से छह बजे तक प्रसाद ,स्नपनम् प्रसादन्यास सहित अन्य प्रमुख आयोजनश निर्धारित है ।वही दिनांक 07जुलाई रोज शुक्रवार को पूजनम.,देवता उत्थापनम् ,पिन्डिका,इत्यादि सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन के उपरांत म महाआरती का आयोजन संध्या समय आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *