सुबोध,
किशनगंज ।बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,किशनगंज के पूर्व छात्र सावन कुमार को 118 वां रैंक मिलने पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित।इनकी इस सफ़लता से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सहित जिलावासियो को उनपर गर्व है। प्राथमिक कक्षा से लेकर 10वीं तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज से वर्ष 2012 तक प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय के मा. अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी, उपाध्यक्ष श्री शिशिर कुमार दास जी,सचिव रामलाल सिंह एवं प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए भैया(पूर्व छात्र) सावन के माता पिता को भी शुभकामनाएं व बधाईयां दी।संपूर्ण विद्यालय परिवार और लोक शिक्षा समिति बिहार की ओर से भी भैया सावन कुमार को मंगलमय शुभकामनाएं और आशीष दिया गया।
उल्लेखनीय है सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज के पूर्व छात्र सावन कुमार पिता श्री शिवकुमार दास और माता श्रीमती राजकुमारी देवी शहर के डुमरिया भट्टा, वार्ड 29 के रहने वाले हैं । बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 118 वाँ रैंक प्राप्त कर ऑडिट ऑफ़िसर के पद पर चयनित हुए हैं।
