सुबोध,

किशनगंज 23 मार्च। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड किशनगंज के तत्वाधान में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज पत्र के आलोक मे आज भारत स्काउट और गाइड के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी किशनगंज के स्काउटो / गाइडो एवं स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता हेतु एक रैली निकालकर आमजनों को 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
कोचाधामन प्रखंड मोहनमारी के विभिन्न मोहल्ले में जाकर स्काउट गाइड ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया और अपील किया की वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है! स्काउट गाइड ने ठाना है !शत प्रतिशत वोट कराना है।
हर वोट है जरूरी, ये संदेश मुख्य रूप से जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने दिया। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह, स्काउट मोहन सरकार, गाइड सीमा कुमारी,ओली सिंह , राधिका कुमारी सोनी परवीन , संगीता कुमारी, किरण कुमारी, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव शिक्षक शमीम अख्तर मोहम्मद इस्माइल श्रवण कुमार पासवान मंजर आलम शिक्षिका शोभा साह अनिता कुमारी जोहरा खातून हसीना बानो संगीता कुमारी इन सब की कार्यक्रम सफल बनाने हेतु अहम योगदान रहा

====================
*#kishanganj_Ready_To_Vote*
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
*मेरा वोट,मेरा अधिकार*
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *