सुबोध,
किशनगंज 10मार्च (आससे)।जिले के पहाड़कट्टा थाना में थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में महिला व्यवपार एवं नारी सुरक्षा के विषय पर सेमिनार आयोजित हुयी।इस अवसर पर महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित गैर सरकारी संगठन राहत आई पार्ट इण्डिया के सचिव डॉ.फरजाना बेगम भी शामिल थे। राहत सचिव डॉ.फरजान ने कहा कि समुदायिक स्तर पर महिला जागरूक होगी तो ऐसे कुकृत समाज से दूर होगी।चंद लालच में महिलाएं नामसमझी कर बैठती है और जिसका खामियाजा समाज के भविष्य पर पड़ता है। बीते दिनों इसी पहाडकट्टा थाना क्षेत्र में नाबालिग का बलात्कार के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध हुयी है जो समाज को झकझोर कर रख दिया है।ऐसी घटना पर रोक के लिए पुलिस प्रशासन को भी विशेष चौकसी रखनी होगी।
वही थाना प्रभारी ने राहत सचिव के विचार से सहमत होते हुए कहा कि अशिक्षा समाज के भोली -भाली महिलाओं गलत राह पर ले जाता है इसके लिए महिलाओं को शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा महिला हिंसा के मामलों को पंचायत स्तर भी समाधान हो जाना चाहिए । महिलाओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ने के लिए जागरूक करना होगा। इसके लिए गैर सरकारी संगठन की भुमिका सुदृढ़ होनी चाहिए।
मौके पर अंकिता कुमारी, श्रृष्टि कुमारी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने भी विषयानुल चर्चा की और महिला हिंसा पर विराम लगाने हेतु सम्मिलित प्रयास के लिए संकल्पित हुए।