सुबोध,
किशनगंज ।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में एक संगोष्ठी आयोजित हुई और खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने खेल के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया और ओलंपिक के बाद विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता की भाला फेंक स्पर्द्धा में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत का झंडा इस उपलब्धि से काफी बुलंद हुआ है। इस मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि भी दी गई।
इसके बाद कॉलेज के खेल मैदान में गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुरेन्द्र ने सर्वाधिक 25.5 फुट दूर तक गोला फेंक कर बाजी मारी और चैंपियन बने। प्रतियोगिता में जज़्बा, फरहीन, विभा, नूर सबा, पिंकी, नीलोफर, सबा, फिरदौस, भुवेश, अब्दुल मोईद, रवि, अरुण, मुशर्रफ, रज्ज़ाक, राजेन्द्र, फ़ैयाज़, सचिन, सबा करीम, मिथुन, हैदर, अतहर, सईदुर रहमान, गोपाल व तौसीफ ने गोला फेंक खेल में भाग लिया।
इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, कॉलेज के खेल पदाधिकारी-सह-गणित विभागाध्यक्ष डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. कसीम अख्तर, डॉ श्रीकांत कर्मकार, पीटीआई इंचार्ज रविकांत गुंजन मौजूद थे।