सुबोध,
किशनगंज 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जिला के दिघलबैंक पंचायत मुखिया पुनम देवी की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुयी।इस सभा के अन्त में क्षेत्र के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुखिया पुनम देवी ने प्रस्सति-प्रमाण देकर सम्मानित किया ।
इससे पहले सभा की विधिवत् शुभारम्भ के बाद मुखिया पूनम देवी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में विस्तृत से जानकारी दीऔर कि लाभूक को योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी व सिकायत हो तो मुक्षेം अवगत कराऐ या अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार से सहयोग प्राप्त करें।उन्होंने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से कहा कि समय पर राशन वितरण करें और कोई भी लाभूक राशन से बंचित न रहें।
मौके पर सभा में उप मुखिया राजीव कुमार , दिघलबैंक पंचायत के सभी वार्ड सदस्यगण, आंगनबाड़ी संचालिका, आशा, सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकगण, मदरसा के हेड मौलबी, पैक्स अध्यक्ष एवं जन वितरण प्रणाली के विक्रेता आदि से भी सुझाव एवं समस्याओं पर विचार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *