सुबोध,
किशनगंज 06 अप्रैल। किशनगंज जिला इकाई ने भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा स्थानीय जिला कार्यालय परिसर में पौधा लगायी गयी और पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।इसके पूर्व जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस शुभ अवसर पर जिले में पार्टी के पांच संस्थापक सदस्य को नगर अध्यक्ष कुमार विशाल के द्वारा भाजपा का पट्टा एवं कमल का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी 42 वे स्थापना दिवस* भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय किशनगंज में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया! भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्थापक सदस्य के रूप में रहे पांच सदस्यों को नगर अध्यक्ष कुमार विशाल के द्वारा भाजपा का पट्टा एवं कमल का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने की। कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय जनता पार्टी के शून्य से शीर्ष तक के सफर पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले में पार्टी संस्थापक सदस्य तारा सिंह,कार्तिक लाल दास ,जुगल राय, गोपाल मोहन सिंह एवं श्रीकृष्ण जी का सम्मान एवं उनके आशीर्वचन से कार्यकर्ता लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, ज्योति कुमार, लता मोदी, कुमार विशाल, मनीष सिंहा ,अरविंद कुमार ,अंकित कौशिक एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
