सुबोध,
किशनगंज 25 अप्रैल । कोसी रेलवे ऑफिस क्लब कटिहार में सोमवार से तीन- दिवसीय राज्य-स्तरीय अंडर-14 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। इसमें भाग लेने हेतु अपने जिले की 18- सदस्यीय शतरंज टीम सोमवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस टीम के बालक वर्ग में रोहित गुप्ता, सूरोनॉय दास, रूशील झा, जॉय दास ,आयुष कुमार ,हिमांश जैन ,मोहम्मद अमानुल्लाह ,शौर्य आनंद तथा नमन कुमार शामिल हैं। जबकि बालिका वर्ग में अर्पिता आचार्य ,रिया गुप्ता, धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, प्रत्यूषी जैन, रूपिका जैन ,दृष्टि दिया प्रामाणिक, माहिता अग्रवाल एवं सानिया परवीन इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। अपने जिले की इस जंबो टीम को संघ के संरक्षक तथा पूर्व नप अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र जैन ने रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए शतरंज एक बेहतरीन खेल है। अपने जिले में इस खेल के संस्कार को बनाए रखने में जिला शतरंज संघ के माध्यम से उनका सहयोग सर्वदा उपलब्ध रहेगा। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, संयुक्त सचिव निरोज खान, सहायक सचिव तथा टीम मैनेजर रोहन कुमार, अभिभावक जीवन दत्ता , श्रीमती वंदना मंत्री, सुनीता दत्ता श्रीमती मौ दत्ता एवं अन्य उपस्थित थे।
