सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 12 नवम्बर । किशनगंज जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटियां खुद आत्मरक्षा के लिए निपुण हो इसी उद्देश्य को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज किशनगंज के अनुमोदन के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस० सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के आदेशानुसार मंगलवार को एक दिवसीय मार्शल आर्ट्स” की ट्रेनिंग कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टेढ़ागाछ में किया गया । इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी छात्राओं को मुश्किल समय में कैसे आत्मरक्षा करना है इसके लिए मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला के ताईकांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सादिक आलम द्वारा भेजे गए दो ट्रेनरों ने प्रशिक्षित किया । उक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके साथ अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। आत्मरक्षा प्रशिक्षण में छात्राओं की उत्साह बढ़ाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन श्रीमती मीरा खातून एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्य कर रहे महिला सशक्तिकरण कार्यालय किशनगंज के कर्मी मो शहबाज़ आलम, श्रीमती मेनका कुमारी एवं सुश्री सोना दास एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *