सुबोध ,
किशनगंज 10 अप्रैल ।किशनगंज में साइबर क्राइम का नया मोड्यूल अब खरीद बिक्री का चर्चित ऐप ओएलएक्स भी सुरक्षित नही है। ओएलएक्स ऐप सामग्री खरीदार बनकर बाईक उड़ाने वाले दो ठग गिरफ्तार ।
पुलिस के मुताविक बीते दिनों की एक घटना में सुरज ठाकुर पिता अभिनाश ठाकुर मोहनमारी बगलबाड़ी,कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी ने अपना कीमती बाईक आर15 एबीएस यामहा बिक्री के लिए ओएलएक्स पर डाला। उसके कुछ दिनों बाद 13 मार्च 23 की रात्रि करीब नौ बजे सुरज ठाकुर के एड्रेस पर ओएलएक्स खरीददार बनकर दो युवक आए और संबधित बाईक को देखा फिर ट्राइल के लिए मांगा। वह दोनों व्यक्ति जिस बाइक से आया था उसे वही छोड़ बिक्रेता के बाइक पर दोनों सवार होकर ट्राइल के लिए निकला लेकिन वापस लोटने में देरी देख बिक्रेता सुरज कुमार के कान खड़े हो गये और उसे समझते देर नही लगी कि वह ठगी का शिकार हो गया है, सस्ती बाईक थमाकर वह शातिर ठग कीमती बाईक उड़ा ले गया ।इस घटना की शिकायत पर किशनगंज थाना में कांड 119/23 दिनांक 21/3/23 धारा 379 दर्ज हुए।
इस घटना को गंभीरता से लिया गया और पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुलहक मेगनू के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद ने सदर थाना के राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम को तहकीकात का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर गहन छानबीन के बाद शातिर बाईक ठग सुनील दास उम्र 20 वर्ष सा+थाना जानकीनगर जिला पुर्णिया एवं इस्तियाक रहमानी उर्फ सेंटो उम्र 19 वर्ष साकिन आशियाना कालोनी थाना के .हाट पूर्णिया से गिरफ्तारी हुयी।गिरफ्तार आरोपी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार किया और उसके पास से दो मोटर साईकिल भी बरामद हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *