टेढ़ागाछ संवाददाता
टेढ़ागाछ (किशनगंज) 08 सशस्त्र सीमा बल के बारहवीं बटालियन के सीमा चौकी माफी टोला में हर दिन हर घर आयुर्वेद जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक कमांडेंट सतपौल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।एसएसबी बारहवीं बटालियन के जवानों द्वारा घर- घर में आयुर्वेद दिवस मनाने के लिए ग्रामीण हुए जागरूक।इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को आयुर्वेद के तमाम गुणकारी फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
सहायक कमांडेंट ने धनतेरस के अवसर पर 23 अक्टूबर को सातवें आयुर्वेद दिवस को घर- घर में मनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि आयुर्वेद को हर घर तक ले जाना है। और स्वास्थ्य भारत का सपना साकार करना है।हम सभी को आपस में मिलकर हर घर सभी ग्रामीणों को जागरूक करना है। आयुर्वेद के महत्व को समझाना है। ताकि सभी लोग इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर स्वास्थ्य जीवन जी सकें।