सुबोध,
किशनगंज 03 जुलाई । उतर बिहार के जिला किशनगंज अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवको के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान अंतर्गत पेड़ो संतक्षण,सिचाई एवं पौधा लगाना, जलाशय ,नदियां एवं तलाब को भी सुरक्षित रखने में जन-जन में जागरूकता तथा सफाई को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिला कार्यवाह देवदास उर्फ देबुजी यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जारी इस अभियान में ही शहर के मझिया में जब सड़क किनारे एक आवला का पेड़ जो सड़क निर्माण में बाधा थी अब उसे कटने से बचाने के लिए स्वयंसेवकों ने शक्ति
और विवेक का परिचय देते हुए आवला के पेड़ स्थानातरित कर काली मंदिर परिसर में सुरक्षित स्थान दे दी गयी।यह स्वयंसेवको ने प्रशंसनीय काम किया गया है। वही दूसरी ओर रविवार को गौशाला शिव मंदिर परिसर में चाहारदिवारी के किनारे दर्जनों तुलसी का पौधा जगह -जगह लगाया गया है।
देबूजी ने कहा कि इस अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्वयंसेवक का एक घंटे संघ की शाखा उसके उपरांत आधे घंटे के लिए पूर्व चिन्हित स्थलों पौधा लगाने में नियमित योगदान होतें हैं।
