सुबोध ,
किशनगंज 07अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह एमजीएम निदेशक डॉ. दिलीप जायसवाल तीसरीवार पुर्णिया सह किशनगंज सह अररिया प्राधिकारी क्षेत्र के विधान पार्षद बनने के बाद गुरूवार को किशनगंज एमजीएम पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
विधान पार्षद डाॅ. दिलीप जायसवाल ने प्राधिकारी क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैनें दल से नही दिल से यह एमएलसी चुनाव लड़ा हूं,मतदाताओं के मुहब्बत की जीत हुयी है।क्योकि मैंने भी मतदाताओं से मात्र प्यार किया है उनके दुखों को हमेशा अपना दुख समझा है। इतना ही नही मैं पूर्णिया ,किशनगंज एवं अररिया के आमजनों से भी हमेशा मुहब्बत किया है।उन्होंने क्षेत्रीय विकाश के सवाल पर कहा कि पहले भी मैं क्षेत्रीय विकाश के लिए सदन में आवाज बुलंद किया है आज भी विकाश के प्रति तत्पर हूं और रहूंगा।
पार्टी नेताओं एवं यहा उनके समर्थकों ने जीत के जश्न में ही देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार से मंत्री बनाने की मांग भी उठाया।
मौके पर एमजीएम काॅलेज के ट्रष्टी जुगल किशोर तौषणीवाल, विधान पार्षद पुत्र इच्छित भारत, पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप,समर्थक संजय उपाध्यक्ष ,गणेश झा सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेता,समर्थक एवं एमजीएम कर्मियों ने एक दुसरे को आपस मिठाईयां खिलाकर रंग गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।
उल्लेखनीय है कि पुर्णिया सह किशनगंज सह अररिया प्राधिकारी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिलीप जायसवाल को 6955 मत के साथ पहले स्थान ,दुसरे स्थान राजद प्रत्याशी सह पूर्व विधायक हाजी अब्बदुस सुभान को 1601 मत एवं तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व विधायक तौसिफ आलम को 182 मत प्राप्त हुआ।पूर्णिया मतगणना केन्द्र में डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को जीत का सर्टिफिकेट पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दिया।