सुबोध,
किशनगंज।जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में छतरगाछ कैम्प सतबोलिया बांस झाड़ में जीवित नौ महीने के नवजात शिशु लावारिस हालत में पुलिस को बरामद और चिकित्सा जांच के बाद विधिवत् चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
सतबोलिया वार्ड नं.-07 रब्बानी टोला ग्रामीणों ने छतरगाछ कैम्प को सूचना मिली कि यहां के बांस झाड़ में एक लावारिश हालत में चट्टी बोरा में लिपटें नवजात शिशु पड़ा है। छतरगाछ कैम्प प्रभारी चंदन कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो नवजात को जीवित पाया। पुलिस द्वारा तुरंत शिशु को छतरगाछ रेफल अस्पताल ले जाया गया।फिर चिकित्सीय जांच के बाद नौ महीने के नवजात शिशु को विधिवत् चाइल्ड लाइन प्रबंधक अब्दुल क्यूम एवं एस. ए.ए. आकाश कुमार के हवाले किया गया।
