सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 18 सितम्बर । बिहार के किशनगंज में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर से नई बहस शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे थे।लेकिन जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन करके कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने सबको कर दिया हैरान।
बता दें कि किशनगंज जिले में सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बीजेपी नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए इस कानून को लागू करने की मांग की है। किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में लोगों को जागरूक किया।
सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए- इजहारुल हुसैन
विधायक इजहारूल हुसैन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का नारा है- हम दो हमारे दो, लेकिन हम तो कहते हैं कि सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की संख्या कम होगी, तो उन्हें बेहतर शिक्षा और भविष्य दिया जा सकता है, जिससे देश भी खुशहाल होगा.
चलाया जा रहा है मिशन परिवार विकास अभियान
बता दें कि जिले में 17 से 30 सितंबर तक जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ निःशुल्क महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी और गर्भनिरोधक दवाओं का वितरण किया जा रहा है. बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *