सुबोध,
किशनगंज 18 मई। आज ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर मे उपविकास आयुक्त किशनगंज के उपस्थिति मे आवास दिवस मनाया गया।जिसमे उपविकास आयुक्त मनन राम ने सभी लाभुको को जल्द से जल्द आवास निर्माण का निर्देश दिया और कहा कि वैसे लाभुक जो अभी तक कार्य आरंभ नही किये है तो सप्ताह भर के अन्दर कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। बताया कि जल्द से जल्द आवास निर्माण करालें, तत्पश्चात शौचालय निर्माण के लिए 12000 हजार रूपये का सहयोग राशि दिया जायेगा।
मौके पर आवास दिवस के कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ,कार्यक्रम पदाधिकारी,मुखिया पिन्टु कुमार चौधरी,पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह,आवास सहायक विक्की कुमार,रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी,कुमार प्रखर आर्य,नुरूल आलम,दिलवर आलम ,असलम आलम सहीत दर्जनो आवास के लाभुक उपस्थित थे ।आज के कार्यक्रम मे मुखिया पिन्टु चौधरी ने बिशनपुर के कइ मुख्य समस्याओ जैसे बिशनपुर बाजार मे जल जमाव मल्लिक टोला मे सडक निर्माण,सामुदायिक शौचालय निर्माण की समस्याओ से उप विकास आयुक्त महोदय को अवगत कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *