सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज ।अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की एक महत्वपूर्ण बैठक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज/डेरामारी मोजाबारी के प्रांगण में माननीय पूर्व मंत्री सह अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 प्रबंध समिति के अध्यक्ष जनाब नौशाद आलम साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रबंध समिति के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन जनाब मुजाहिद आलम, साहब माननीय विधायक किशनगंज सह प्रबंध समिति सदस्य इजहारुल हुसैन, साहब प्रो बुलंद अख्तर हाशमी साहब प्रबंध समिति नायेब सेक्रेटरी शफीकुर रहमान,खजांची सह वार्ड पार्षद अंजार आलम, सदस्य एकबाल आहमद, एडवोकेट इंतशार आलम एवं कमाल अहमद उपस्थित रहे।बैठक में सर्वप्रथम प्रबंध समिति के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज का नाम मरहूम रूस्तम अली के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा।जिसका एक मत सभों ने अनुमोदन किया। मरहूम रुस्तम अली ने अपनी बेशकीमती 32 एकड़ जमीन अंजुमन इस्लामिया के नाम वक्फ किया,उसी जमीन के पांच एकड़ पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज का निर्माण कराया गया है।आगर इस प्रस्ताव को विभाग से मंजूरी मिली तो उक्त विद्यालय को रुस्तम अली मेमोरियल अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज के नाम से जाना जायेगा। अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन डेरामारी मोजाबारी में डे मार्केट से पौआखाली जाने वाली सड़क के कोर्नर पर पूर्व में बिल्डर के माध्यम से मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था।जिसे वक्फ बोर्ड से अनुमोदन के उपरांत आज बिल्डर के रुप में अख्तर नामी उर्फ गुड्डू का चयन किया गया। मार्केटिंग कम्प्लेक्स के निर्माण उपरांत वक्फ नियमावली अनुसार दूकानों को आवंटित किया जायेगा। अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुब गंज चुड़ी पट्टी में पूर्व में पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 द्वारा मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना को भेजा गया था। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के निर्देशानुसार उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स के निर्माण हेतु आज सर्वसम्मति से मार्केटिंग कम्प्लेक्स का नक्शा, डीपीआर/स्टीमेट बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना को भेजने का निर्णय लिया गया। मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण वक्फ विकास योजना,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार,पटना से करवाने का फैसला लिया गया। अंजुमन इस्लामिया की जमीन पर मस्जिद से दक्षिण एवं एकेडमिक भवन के उत्तर में 4.61 करोड़ की लागत से मार्केटिंग कम्प्लेक्स का टेंडर भवन निर्माण निगम से हो चुका है। जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की उम्मीद है। वहीं पर मस्जिद से उत्तर आखरी सीमाना तक बिल्डर के माध्यम से मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के एकेडमिक केम्पस आवासीय केम्पस तक जाने आने के पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की BSRDC पटना से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही 3.50 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। किशनगंज जिले में एक भी बीएड कालेज नहीं है,अगर कोई अल्पसंख्यक बीएड कालेज खोलने चाहते हैं तो उन्हें लीज पर वक्फ की जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। जी+3 बहुउद्देशीय वक्फ भवन कुतुब गंज चुड़ी पट्टी में 97 लाख रुपिये से शेष भाग चहारदिवारी, मिट्टी भराई एवं पेभर ब्लाक निर्माण कराया जायेगा,जिसका टेंडर हो गया है।अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर से अवैध कब्जा को हटाने हेतु प्रशासनिक मदद लेने का फैसला लिया गया। मिल्लत गर्ल्स हाई स्कूल की बिल्डिंग जो बहुत दिनों से बंद है का चाभी सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के निर्देश पर दो बार लिखित पत्र हस्तगत कराने के बावजूद भी अभी तक कमिटी को हेंड ओवर नहीं किया गया है।फिर से एक बार मिल्लत गर्ल्स स्कूल के अध्यक्ष एवं सचिव को लिखित पत्र भेजने का प्रस्ताव लिया गया। अगस्त 2021 में नई प्रबंध समिति का गठन किया गया है तब से लेकर अब तक के आय व्यय का सीए से आडिट कराने का फ़ैसला लिया गया।इस अवसर पर अल्हाज जाहिदुर रहमान,आमिर मिन्हाज, मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नामी उर्फ गुड्डू, पूर्व वार्ड पार्षद सहाबुल,सरफराज खान, लड्डन खान, मुजम्मिल आदि मौजूद रहे। मीटिंग के अंत में कमिटी के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि आने वाले दिनों में ये शिक्षा केन्द्र साबित होगा।