सुबोध,
किशनगंज।न्यू जलपाईगुडी (ऐनजेपी)अमृतसर एक्सप्रेस एवं न्यू तीन सुकिया अमृतसर एक्सप्रेस के लिए किशनगंज रेलवे स्पेशल पर ठहराव की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी और अब मांग पूरा हुआ।बिहार विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक डॉ दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी देखते हुए भारतीय रेल विभाग को धन्यवाद दिया।
विधान पार्षदों डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब दोनों ही ट्रेन 08 मार्च से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि यहा के यात्रियों की मांग पुरी हुई और यहां के लिए यात्रियों को इस रूठ पर यात्रा सुलभ होगी।
