सुबोध,
किशनगंज 08 अप्रैल। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इस टीम के कोच कमल कर्मकार ने अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया कि बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार ने बिहार राज्य अंडर-10 श्रेणी की बालक- बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर हम सब का मान बढ़ाया है। अब ये निकट भविष्य में कश्मीर में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय- स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में हमारे अन्य खिलाड़ी रिया गुप्ता को तीसरा ,जबकि पलचीन जैन को सातवां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक विभाग में ऋत्विक मजूमदार को 5वें, सूरोनॉय दास को 7वें एवं हिमांश जैन को 16 वें स्थानों पर संतोष करना पड़ा।
मानद महा सचिव श्री दत्ता ने बताया कि उप- विजेता खिलाड़ी धान्वी को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। इस मौके पर श्री दफ्तरी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी बड़ा महत्व है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन करना मनुष्य के व्यक्तित्व में संतुलन लाता है। वैसे शतरंज का खेल एक दिमागी खेल भी है जिसे खेलने से विद्यार्थियों को कई प्रकार के लाभ स्वत: प्राप्त हो जाते हैं।इस बात का ध्यान रखते हुए समाज के अन्य सक्षम लोगों के साथ-साथ वे भी इस संघ के माध्यम से अपने जिले में इस खेल को पिछले 25 वर्षों से बढ़ावा देने में यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं और इसका सुखद परिणाम यह है कि यहां के खिलाड़ीगण इस खेल के विभिन्न मंचों पर आए दिन सफलता के परचम लहरा पाने में सक्षम हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पटना फ्रेजर रोड अवस्थित यूथ हॉस्टल में दिनांक 5 अप्रैल से चल रहे बिहार राज्य अंडर-10 श्रेणी की बालक- बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। प्रदेश के इस खुली प्रतियोगिता में पटना ,भोजपुर, छपरा ,लखीसराय, दरभंगा, नालंदा ,खगड़िया, मुजफ्फरपुर, गया ,किशनगंज एवं अन्य जिलों से करीब 3 दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *