सुबोध,
किशनगंज 24 सितंबर ।बिहार के सीमांचल में दो दिवसीय दौरा के दौरान किशनगंज में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार को दुसरा दिन है। आज सुबह करीब दस बजे पूर्वाह्न जिले के लाईन महल्ले स्थित ऐतिहासिक बुढ़ी काली मंदिर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच गृहमंत्री अमित शाह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और यहा मंदिर प्रबंधन समिति की महिलाओं ने बंगाली पारम्पारिक भेष भूषा में उनका स्वागत किया।मंदिर के पुजारी मलय चक्रवर्ती ने पुरे विधिविधान के साथ पुजा अर्चना कराऐं। मौके पर पुजा -अर्चना दौरान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार विधान परिषद पार्षद सह पुर्व उपमुख्य सचेतक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश के वरीय भाजपा के अधिकारी सहित पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप इत्यादि उपस्थित रहें।
पूजा-अर्चना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर परिसर में फाइन आर्ट के छात्रों द्वारा चित्र प्रदर्शनी में मधुबनी पेंटिग कला का अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुर्णिया जन भावना रैली को संबोधन के बाद हवाई मार्ग से शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे किशनगंज पहुंचे और संध्या को एमजीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में भाजपा के नेताओं के साथ विशेष बैठक में भाग लिया।
वही एमजीएम मेडिकल कॉलेज अतिथि गृह में रात्री विश्राम किया ।शनिवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह बुढ़ी काली मंदिर पहुंचे । केंद्रीय मंत्री,गृह व सहकारिता,भारत सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर कमिटी के सदस्यों ने मंदिर में माता के दर्शन पूजन करवाए।मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक यह मंदिर 120 साल पुराना है और मंदिर वर्ष 1902 में स्तित्व में आया।तत्कालिन नबाव असद रजा उर्फ (पगला रजा) ने भुमि दान में दिया था।
तत्पश्चात माननीय केंद्रीय मंत्री,श्री शाह टेढ़ागाछ प्रखंड के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान किए।एसएसबी के बीओपी फतेहपुर में कार्यक्रम में भागीदारी के बाद वापस 1 बजे के बाद खगड़ा हवाई अड्डा पर लौटे। किशनगंज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आगवनी किया और पुष्प भेंट कर गृह मंत्री श्री शाह का स्वागत किया।फिर यहा से एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अमृत महोत्सव में शामिल हुए और विभिन्न पूर्व निर्धारित बैठक एवं कार्यक्रम में शामिल होने उपरांत गृह मंत्री अमित शाह हवाई मार्ग से दिल्ली वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *