सुबोध,
किशनगंज 23 सितंबर ।बिहार के सीमावर्ती किशनगंज में शुक्रवार को पूर्णिया के उपरांत 23 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले में खगड़ा हवाई अड्डा पर 3:00 बजे अपराह्न के बाद पहुचें।यहा हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।हवाईअड्डा से एमजीएम मेडिकल कॉलेज जाने के रास्ते पर
दूर से ही आम लोग उत्साहित होकर गृहमंत्री अमित शाह का एक झलक पाने को व्याकुल दीखें।लेकिन सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि लोगों वहा आस-पास फटकना भी मुश्किल था।हवाई अड्डे से तुरंत किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान किए। रात्रि विश्राम एमजीएम में ही करेंगे। अगले दिन शनिवार को 24 सितंबर को सुबह 9: 40 पूर्वाह्न में किशनगंज बूढ़ी काली मंदिर में पूजन – दर्शन करेंगे। पूजा -अर्चना मंदिर प्रबंधन के पंडित और पुजारी ही कराएंगे।अन्य कोई प्रवेश नहीं करेंगे। गाड़ियों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। बूढ़ी काली मंदिर में पूजन के बाद खगड़ा हवाई अड्डा से टेढ़ागाछ प्रखंड प्रस्थान करेंगे। टेढ़ागाछ में थाना के पास हेलीपैड निर्मित किया गया है।हेलीपैड पर उतरने के पश्चात माननीय का फतेहपुर के लिए प्रस्थान होगा। नवनिर्मित बीओपी का उद्घाटन ,बैठक कार्यक्रम के उपरांत जिला मुख्यालय पुनः आगमन होगा। लौटने पर 12 बजे अपराह्न में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है।तत्पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बैठक करने के उपरांत संध्या 4:45 में हवाई मार्ग से बागडोगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
