filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;

सुबोध,ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 14 अक्टूबर । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाईन गड़ीमान मुहल्ला चौक पर अज्ञात उपद्रवियों के पत्थर से प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल लोग के घायल होने के कारण जिले का महौल गर्माया । घटना में मिलन मंदिर पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी से कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को नियंत्रित करने के दौरान पुजा समिति के लोगों ने उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की जिद्द में करीब डेढ़ घंटे तक प्रतिमा विसर्जन जुलूस को घटना स्थल पर रोके रखा। हंगामें की सूचना पर किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान सहित एसडीएम लतीफपुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार तथा भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और उग्र भीड़ को समझाते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।मामले को शांत कराया तथा प्रतिमा विसर्जन कराया गया।
इधर सोमवार को भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह सहित विहिप कार्यकर्तागण मिलन मंदिर पुजा समिति के सदस्यों से मिलें और रात्रि में प्रतिमा विसर्जन में घायलों का हाल चाल जाना। मौके पर शिशिर कुमार ने बताया कि रात्रि घटना में जुलूस में शामिल कई युवाओं को पत्थर लगने के कारण चोट आई है जिसमें स्थानीय मिलन पल्ली निवासी एलआईसी कर्मी अमित कुमार दास को पत्थर लगने से सिर फट गया और सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आज उनके परिजनों द्वारा सिलीगुड़ी में बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है।वही मौके पर एक पीड़ित प्रणव दास ने बताया कि वही पास के मकान के छत से फेंके गए एक पथ्थर मेरे पीठ पर लगा है और चोट आई है। यहां पुजा समिति के बैठक में शामिल किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि रात्रि में घटना स्थल पर पहुंचे और पुजा समिति के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया अन्यथा आज शहर का माहौल ही बिगड़ा हुआ होता। मैं तो जुलूस में शामिल लोगों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि ये लोग स्थिति समझकर सहन करते हुए प्रतिमा विसर्जन कर दिया तब हम रात के ढाई बजे घटना स्थल से घर वापस लौट थे। उन्होंने कहा मामले में घटना स्थल पर प्रशासन के अधिकारियों में एसडीपीओ गौतम कुमार ने भी आश्वासन दिया है कि जांच कर दोषी की गिरफ्तारी होगी।
विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि गत रात्रि में ही मामले की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसपी साहब को दिया गया था। उन्होंने मामले को देखने की बात कहीं।
इधर जिले में माहौल में गर्माहट की स्थिति भांपते हुए सोमवार दौपहर को टाऊन थाना सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में दोनों समुदाय के पक्ष की बातें सुनी गई। शांति समिति के संयोजक गुलाम रब्बानी, शांति समिति सदस्य सह रेडक्रॉस सोसायटी सचिव मिकी साहा,वार्ड पार्षद अंजार इत्यादि सभी ने कहा कि इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच होनी चाहिए।वही जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हासमी ने कहा कि घटना में पीड़ित का इलाज चल रहा है अगर घटना में कोई हताहत हो जाता यानि मर जाते तो घटना स्थल पर मौजूद पुलिस संज्ञान लेकर मामला दर्ज नहीं करता है क्या?बीती रात में घटना तो घटी हैं इसलिए अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। लेकिन जबावदेही प्रतिनियुक्त पुलिस बल व अधिकारियों की भी बनती है। जुलूस की सुरक्षा में चूक कैसे हुआ ओन ड्यूटी वाले अधिकारियों से पुछा जाना चाहिए।
मामले में एसडीएम ने स्वीकार करते हुए कहा कि ओन ड्यूटी वाले से भी पूछताछ होगी।
वही मामले में अधिवक्ता शिशिर कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन मौजूद थी और वहां सीसी टीवी कैमरे भी लगे हैं । कैमरे को भी खंगाला जाए उसमें दोषी या संदिग्ध उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी होनी चाहिए। लेकिन जबाव में एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में रात्रि के अंधेरे में कुछ भी कैद नहीं पाया गया है। सिर्फ अंधेरे का ही विडियो मिली है।
लेकिन अधिवक्ता शिशिर कुमार ने कहा कि प्रशासन खुद संज्ञान लेकर अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करें और जांच भी होनी ही चाहिए। क्योंकि रात्रि में घटना स्थल पर ढाई घंटे तक प्रतिमा ठहरी रही और घटना में लोग भी घायल हुए इसका मतलब वहां पर पत्थर फेंके गए हैं।पथ्थर तो हवा में उड़कर नहीं आ सकते हैं और जुलूस में कई लोगों को चोट कैसे लगी यह बड़ा सवाल है।
इस मामले में एसपी ने कहा कि मेरे पास घटना की जानकारी तो मिली है किन्तु पीड़ित पक्ष का कोई आवेदन मिलेगा तो टीम गठित कर कार्रवाई त्वरित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *