सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। जिलान्तर्गत गर्वणडंगा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रगेश लाल राय हत्याकांड का महज 36 घंटे के अंदर सफल उभेदन करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को संध्या पत्रकारों को दी।
एसपी ने कहा कि दिनांक-09 नवम्बर की समय रात्रि करीब 01:25 बजे में रात्रि गश्ती टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ताराबाड़ी चौक एवं कुम्हिया चौक के बीच में एक अज्ञात शव खून से लथपथ अवस्था में नेशनल हाइवे एन एच.327 ई पर पड़ी हुई है। उक्त सूचना का सत्यापन करने हेतु तत्काल गश्ती टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर देखा गया कि एक खुन से लथपथ शव पड़ा हुआ है। उक्त व्यक्ति का शव के निकट एक काला रंग का बैग मिला जिसमें से एक आधार कार्ड बरामद हुआ उक्त आधार कार्ड से नाम प्रगेश लाल राय, उम्र-29 वर्ष, पिता-जीतु लाल राय, सा०-मालिन गाँव थाना-पौआखाली जिला-किशनगंज का नाम पता का सत्यापन करते हुए तत्काल मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।
इस संबंध में मृतक की मां वादी मंदा देवी, पति जीतु लाल राय, सा०-मलिन गांव, थाना-पौआखाली, जिला-किशनगंज द्वारा गर्वनडंगा थाना में हत्या का कांड प्रतिवेदित कराया गया, जिसमें बहु बताशी देवी एवं उसके प्रेमी गाालीब शादान के द्वारा साजिश के तहत बेटे प्रगेश लाल राय की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई गई।मामले में गर्वनडंगा थाना कांड सं0-37/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, किशनगंज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
एसपी ने कहा कि गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन / तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए प्राथिमिक / अप्राथमिक अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी की की गई, जहां 1. मृतक की पत्नी, बताशी देवी, उम्र 28 वर्ष, पति-प्रगेश लाल राय, सा०-मालिनगॉव फांसिदवा कचहरी, थाना-पौआखाली, 2. मो० अकील, पे०-इशाक, उम्र 30 वर्ष, सा०-समलाभिट्टा, थाना-ठाकुरगंज, 3. राहिद आलम, उम्र 26 वर्ष, पे०-रजेबुल आलम, सा०-सुखानदिघी, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज 4. नूर मोहम्मद उर्फ बानो उम्र 28 वर्ष पिता स्व० निजामुद्दीन सा०-हजारी, पो०-झीरनगाछ, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया। 5. पूछ-ताछ के क्रम में मृतक की पत्नी बताशी देवी को पौआखाली थाना लाकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरा अवैध संबंध गालीब सदान के साथ था, जिसके बारे में पति प्रगेश लाल राय को पता चल गया था। मृतक की पत्नी बताशी देवी अपने प्रेमी गालीब सदान के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाई। दिनांक-08.11.2024 को गालीब सदान द्वारा एक नशे का गोली दिया जिसे बताशी देवी ने अपने पति को रात के खाने के साथ मिलाकर खिला दिया। रात करीब 11 बजे अपने पति को एक उजले रंग के स्कॉर्पियो में गालीब सदान एवं राहीद एवं अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर गाड़ी में बैठा दिया तथा मृतक प्रगेश लाल लेकर ग्राम पांचगाछी होते हुए पौआखाली हाइवे पर गाड़ी को ग्राम ताराबाड़ी एवं कुम्हिया के बीच हाइवे पर प्रगेश लाल राय को उतार दिया गया तथा गालीब सदान द्वारा गाड़ी तेज गति से मृतक प्रगेश लाल राय को टक्कर मार दिया गया तथा पुनः गालीब सदान द्वारा मृतक प्रगेश लाल राय के उपर दो बार चढ़ा दिया जिससे प्रगेश लाल की मृत्यु हो गई। राहिद आलम की निशानदेही पर 1. मो० अकील एवं 2. नूर मोहम्मद को अपने कब्जे में लेकर उक्त वाहन के बारे में पूछताछ करने पर गाड़ी ताराबाड़ी चौक में होने की बात बताई गई तत्पश्चात् ताराबाड़ी चौक उक्त वाहन जिसका रजि नं०-WB02T 5518 बरामद किया गया।सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं।कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है।
एसपी ने कहा कि बताशी देवी, उम्र 28 वर्ष, पति-प्रगेश लाल राय, सा०-मालिनगॉव फांसिदवा कचहरी, थाना-पौआखाली,मो० अकील, पे०-इशाक, उम्र 30 वर्ष, सा०-समलाभिट्टा, थाना-ठाकुरगंज,राहिद आलम, उम्र 26 वर्ष, पे० रजेबुल आलम, सा०-सुखानदिघी, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज एवं‌ नूर मोहम्मद उर्फ बानो उम्र 28 वर्ष पिता स्व० निजामुद्दीन सा०-हजारी, पो०-झीरनगाछ, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगज के गिरफ्तारी हुई है। इसमें दो अभियुक्त और है जिसके लिए गिरफ्तारी प्रक्रिया चल रही है।
इस कार्यवाही के गठित टीम में मंगलेश कु० सिंह, अनु०पु०पदा०-2, ठाकुरगंज के साथ अभिनव परासर, परि०पु०उपा०, किशनगंज, पु०अ०नि० धनजी कुमार, अनुसंधानकर्ता सह-थानाध्यक्ष, गर्वनडंगा थाना पु०अ०नि० अशुतोष मिश्रा, थानाध्यक्ष, पौआखाली थाना पु०अ०नि० अंगद कुमार, गर्वनडंगा थाना,सि० मनीष कुमार, तकनीकी शाखा एवं
सि० इरफान हुसैन, तकनीकी शाखा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *