सुबोध,
किशनगंज ।बिहार के किशनगंज जिला में नाबालिग के साथ गैंग रेप के दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफतार कर लिया ।घटना मंगलवार रात पोठिया थाना अंतर्गत एक गांव में लड़की (16 साल) के साथ दोनों युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद बहशी दरिंदों ने पीड़ित नाबालिग लड़की को चाकू से वार कर घायल भी कर दिया। पीड़िता को एमजीएम मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू ने कहा कि सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौतम कुमार टीम के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से फर्द बयान लेकर महिला थाना कांड संख्या 43/23 दिनांक 13/9/23 धारा 376(डी)भा.द.वि.एवं 4/6पोक्सो एक्ट के अंतर्गत नामजद अभियुक्त आरिफ पे. युनूस एवं फैजूल पे.स्वर्गीय जमालुद्दीन के विरूद्ध एसडीपीओ नेतृत्व में गठित टीम के कार्यवाही शुरू की गयी और दोनों नामजद अभियुक्त को 24घंटे के अन्दर गिरफ्तारी हो गयी।घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची और वहा के प्रदर्श साक्ष्य को सीलबंद कर लिया गया।
एसपी ने कहा कि इस कांड की पीड़िता की चिकित्सीय जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर माननीय न्यायालय में द.प्र.सं.की धारा 164 बयान दर्ज कराया जाएगा और दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पीड़िता की स्थिति सामान्य है और गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध प्राप्त साक्ष्य के आधार एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल हो जाएगी।
इस घटना के कार्यवाही में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महिला थाना विनिता कुमारी,पोठिया थाना प्रभारी निशिकांत कुमार एवं ओ.पी. थानाध्यक्ष छतरगाछ चंदन कुमार सहित कुल दस अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।