सुबोध,

किशनगंज ।शहर के फरिंग्गोला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में बिहार के पूर्णिया विभाग के पांच जिलों किशनगंज पूर्णिया कटिहार अररिया और मधेपुरा के एकल विद्यालय के आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ।इस अवसर पर आज प्रांतीय संगठन मंत्री नीतीश जी वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी जी यहां के वनवासी कल्याण आश्रम जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित का कर शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में प्रांतीय संगठन मंत्री नीतिश जी ने वनवासी कल्याण आश्रम किस तरह पूरे देश एवं प्रांत जिला में फैला अर्थात वनवासी कल्याण आश्रम का संगठनात्मक विकास के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। बिहार में बगहा अनुमंडल के सेमरा भेडशैल में श्री कामेश्वर तिवारी जी के चिकित्सा के कार्य से प्रारंभ किया और धीरे-धीरे पूरे बिहार के सभी वनवासी जिला में आज कार्य प्रभावी ढंग से बढ़ रहा है। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेंद्र जी ने वनवासी कल्याण आश्रम को ईश्वरीय कार्य बताया आगे उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं बहुत ही प्रभावी ढंग से आश्रम का कार्य संचालित है। आश्रम का कार्य को भी अपना कार्य समझ कर कार्य करना चाहिए ।
वही जिला सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि बनवासी क्षेत्र में बच्चों को छात्रावास के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्रों में काफी बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में मंगनी जी, कांशी जी, रितेश जी,नागेन जी ,महतो जी, संजय जी इत्यादि सहित दर्जनों आचार्य उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *