सुबोध,
किशनगंज ।सरस्वती विद्या मंदिर मोती बाग, किशनगंज के विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारीगण की घोषणा विधान पार्षद ,मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष सह विद्यालय समित अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल एवं विभाग निरीक्षक सह प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह के संयुक्त उपस्थिति में की गई।श्रीमान अध्यक्ष के द्वारा पूर्व समिति के सभी अधिकारी महानुभाव को अभिनंदन स्वागत व धन्यवाद दिया गया।वही अध्यक्ष डॉ .दिलीप जायसवाल ने भारत माताॐ एवं मां सरस्वती के चित्र पर उसे पाषाण करने के पश्चात सभी भैया बहनों आचार्य बंधु एवं कर्मचारी गण का अभिनंदन करते हुए इस सत्र में विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया। जिसे सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहनों के परस्पर सहयोग से विद्यालय के पंच प्राण के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। प्रबंधन समिति की बैठक में श्रीमान अध्यक्ष के द्वारा लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय कैसे बने और सभी संसाधनों से युक्त विद्यालय कैसे बनें, हमारे भैया बहनों को संस्कार युक्त शिक्षा नियमित कैसे मिलती रहेगी इस विषयों पर चिंतन मनन हुआ वही आधुनिक शिक्षण संसाधन पर भी चर्चा की गई तत्पश्चात प्रदेश सह सचिव श्रीमान रामलाल सिंह के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत हमारा पठन-पाठन कैसे गुणवत्तापूर्ण हो इस पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया गया । प्रदेश सहजीवी ने माननीय प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत विकसित भारत कैसे बनेगा उस संदेश को अक्षर से बताया गया वैसे कार्य अपने स्वयं के जीवन में उतारने होंगे तथा विद्यालय में भैया बहनों को इस प्रकार की प्रेरणा देखते हुए शिक्षण कार्य करने का लक्ष्य दिया गया अंत में श्रीमान अध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रबंधन समिति की बैठक समाप्त की गई।