किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।जिले में टीकाकरण के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनाब अब्दुल क्यूम अंसारी-अध्यक्ष, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड तथा अपर समाहर्त्ता,किशनगंज ब्रजेश कुमार ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ,पटना द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को रवाना किया।
,
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अंसारी ने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों विशेष कर महादलित टोले के लोगों को जागरूक करना एवं सूझबूझ के साथ टीकाकरण करवाना जरूरी है। क्योंकि, अल्पसंख्यक एवं महादलित टोला में ग्रामीणों के द्वारा टीका लेने पर भ्रम की स्थितियों के उत्पन्न होने के कारण कुछेक क्षेत्रों में टीकाकरण में बाधाएं हो रहीं हैं। समाज को सुरक्षित रखने का दायित्व सभी पर है
उल्लेखनीय है कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलीय क्षेत्रों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों व अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्रखंडों के मौलवी, मौलाना व जनप्रतिनिधियों से अपील की जा रही है कि वे लोग भी जागरूकता में शामिल हो और क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें । मौके पर सिविल सर्जन, डॉ श्री नंदन ने कहा चलंत टीकाकरण दल द्वारा कोरोना की जाँच 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है। वैन द्वारा टीकाकरण को गति देने में और प्रचार प्रसार करने में सहयोग मिलेगा है। उक्त रथ द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।