अवसर’(Sectors in Bihar – Opportunities for Startups) पर एक अन्तरसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
विजय शंकर
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा अपने प्रांगण में बिहार में स्टार्टअप के लिए आज गुरुवार को
अवसर’(Sectors in Bihar – Opportunities for Startups) पर एक अन्तरसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका
उद्देश्य राज्य में कार्य कर रहे स्टार्टअप्स को उपलब्ध अवसर से अवगत कराना तथा उसके अनुरूप अपने वेंचर को आगे बढ़ाने के लिए
किए जाने वाले प्रयासों पर विचार विमर्श किया जाना था। अप्रवासी भारतीय डा0 अजय कुमार झा] Mentor and Board
Member – Innop-Innovative Preneurship and Tech Transfer & Innovation Strategist, fort Collins,
Colorado, United States कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में कई स्टार्टअप्स और एसोसिएशन के
सदस्यगणों ने भाग लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने बैठक में भाग ले रहे लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है
कि वर्तमान में राज्य में कई इन्क्यूबेशन सेंटर्स काम कर रहे हैं तथा किसी ने किसी विशिष्ट क्षेत्र में दक्ष हैं। राज्य में एग्री एवं एग्रीटेक के
प्रक्षेत्र में अधिक संभावनाऐं हैं। यदि स्टार्टअप्स उक्त क्षेत्र में कार्य करते हैं तो उनको आवश्यक सहयोग प्राप्त होगा तथा सफलता की
संभावना भी अधिक है। राज्य में स्टार्टअप को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि उन्हें एंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट से संपर्क
स्थापित कराये जाने में सहायता की जाय] तथा उनके उत्पादों एवं सेवाओं के विपणन हेतु साझा प्रयास किया जाना सार्थक होगा।
बीआईए वेंचरपार्क के सदस्य सचिव श्री नरेश नन्दन ने वेंचरपार्क के द्वारा राज्य के स्टार्टअप्स को दिए जा रहे सहयोग एवं सहायता के
बारे में संक्षिप्त में जानकारी दिया तथा श्री अजय कुमार झा द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम में दिए जा रहे योगदान के बारे में लोगों को
बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार झा ने बताया कि उनके द्वारा स्टार्टअप्स की मेंटरींग की जाती है। उन्होंने आगे बताया
कि स्टार्टअप्स को अपने आइडिया पर जुनून के साथ काम करना है यद्यपि स्टार्टअप्स को जोखिम उठाना पड़ता है। जोखिम नहीं उठाना
ही सबसे बड़ा जोखिम है, अतः स्टार्टअप्स को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक स्टार्टअप्स को
अपना एक मेंटर बना कर रखना चाहिए, जिससे स्टार्टअप्स किसी भी समस्या पर चर्चा कर मेंटर से समाधान प्राप्त कर सकता है। श्री झा
ने इस बात पर बल दिया कि स्टार्टअप्स की रूचि जिस प्रक्षेत्र में हो उन्हें उसी प्रक्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
सस्टेनेवल आइडिया के लिए आवश्यक है कि प्रोडक्ट अथवा सेवाऐं कोस्ट इफेक्टिव तथा पर्यावरण के अनुकूल हो। श्री झा का मानना है
कि आज का स्टार्टअप कल का रोजगार प्रदाता होगा। सफलता के लिए आवश्यक है कि आइडिया की संकल्पना उसके समस्याओं को जान
कर उनका समाधान करना सफलता का मूल मंत्र है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष श्री रामलाल खेतान] महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल] कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार]
पूर्व उपाघ्यक्ष श्री संजय गोयेनका तथा बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।