उत्तराखण्ड ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा व अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा की ओर से निकाली गई पेशवाई का मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने तुलसी चैक पर स्वागत किया। उन्होंने साधु-संतों को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंगलवार को पेशवाई भूपतवाला स्थित दुर्गादास आश्रम से प्रारंभ हुई। इसके बाद पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति होते हुए तुलसी चैक पहुंची। जहां मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल आदि ने अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास जी, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के श्री महंत रामजी दास, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत कृष्णदास जी, बाबा हठयोगी, श्री महंत धर्मदास जी, श्री महंत मोहनदास जी आदि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पेशवाई में शामिल साधु संतों पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी, अशोक तिवारी, अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।