धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना क्षेत्र में नए साल में अपराधियों ने किया धमाका कतरास के सब्जी पट्टी स्थित मां लक्खी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर लगभग एक लाख अस्सी हजार की ज्वेलरी उड़ा ले गए। ज्वेलरी दुकान के मालिक ने बताया कि अपराधियों ने दुकान के पीछे से घुसकर बड़ी वाहन का टायर चेंज करने में इस्तेमाल होने वाला जेक से सटर को उठाया और तोड़ कर अपराधियों ने पीछे से घटना को अंजाम दिया। एवं दुकान में लगे सभी सीसीटीवी को तोड़फोड़ कर तितर-बितर कर दी। किसी तरह का कोई सबुत नहीं छोड़ा। बीती रात 31 तारीख को कतरास पुलिस काफी मुस्तैद दिखी ? अपराधियों ने कतरास पुलिस को नए वर्ष की सलामी देकर चलते बने।