बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 27.4 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आसमान में बादल छाए होने की वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कोहरा भी कम हुआ है। हालांकि सप्ताह के आखिरी दिनों में हल्की बारिश की संभावना उत्तर बंगाल के जिलों में है जिसकी वजह से पारा एक बार फिर लुढ़क सकता है। हालांकि अगले सप्ताह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के आसार हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मौसम सामान्य हो सकता है।