रांची ब्यूरो 

रांची । झारखंड के देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट से प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के हफीजुल हसन ने 5292 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को मात दी है । मतगणना के लिए चले 24 चरणों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की गई ।

इससे पहले 24 राउंड की गिनती पूरी होते-होते जेएमएम ने निर्णायक बढ़त बना ली थी. बीजेपी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह 24 चरणों के बाद जहां 105491 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं हफीजुल हसन अब 110783 वोटों के साथ आगे हो गए । इससे पहले मधुपुर की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ECI के पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण मतगणना से जुड़ी जानकारी अपलोड नहीं हो पा रही हैं. इस वजह से मतगणना से जुड़ी जानकारी साझा करने में देरी हो रही है. जल्द ही इससे जुड़ी और मतगणना को लेकर जानकारी साझा की जाएगी. इसके अलावा मतगणना से जुड़ी प्रकिया सामान्य प्रेक्षक की देखरेख में लगातार चल रही हैं.
24 राउंड की गिनती के बाद स्थिति
1. गंगा नारायण सिंह:- 694 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 105491
2. हफीजुल हसन:- 1302 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 110783
3.अशोक कुमार ठाकुर:- 32 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3921
4.उत्तम कुमार यादव:- 07 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1999
5.किशन कुमार बथवाल:- 07 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1032
6.राजेन्द्र कुमार:- 24 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2409
कुल नोटा:- 5121

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *