बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुन चुन कर हमला बोला है। मुसलमानों के एक होने संबंधी ममता बनर्जी के आह्वान का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ममता समाज को बांटने और तोड़ने का षड्यंत्र रच रही हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ और सबका विकास का लक्ष्य लेकर चलते हैं। बर्दवान के केतुग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमने सुना था कि ममता जी मां, माटी और मानुष की बात करती थी।

लेकिन 10 साल में हमने देखा कि न मां की चिंता हुई, न माटी की रक्षा हुई और न ही मानुष की रक्षा हुई। केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा भेजने को तैयार, लेकिन वो आप तक पहुंचने नहीं दिया गया।

क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं क्या?
अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिये ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं। लेकिन ममता जी ने आजतक उसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित तृणमूल के सभी नेता दलित विरोधी हैं।”

चुनाव आयोग द्वारा ममता बनर्जी पर लगाए गए 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि अभी हाल है में सीआरपीएफ को घेरने संबंधी बयान की वजह से चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया था। जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, भक्षक बन जाए, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, संविधान के खिलाफ बोले, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, पुलिस के खिलाफ बोले, हमने कभी ऐसा देखा नहीं था। बंगाल में समाज को बांटने का षड्यंत्र रचा जाता है, वो लोग कहते हैं कि एक समाज इकट्ठा हो जाओ, अलग हो जाओ।

ये भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चलती है।”
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *