बंगाल ब्यूरो

कोलकाता । नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रेसिडेंसी जेल में बंद ममता कैबिनेट के मंत्री सुब्रत मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार दोपहर के समय उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। उन्हें भी वूडबर्न वार्ड में रखा गया है जहां उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। बताया गया है कि उनके सीने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है। उल्लेखनीय है कि स्टिंग ऑपरेशन मामले में सोमवार को सीबीआई ने राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल के विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर तथा मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट के आदेश पर इन्हें बुधवार तक जेल में रखा गया है। देर रात को मदन मित्रा, शोभन चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी ने तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी जिसके बाद इन्हें एसएसकेएम अस्पताल में लाया गया था। शोभन चटर्जी और मदन मित्रा को भर्ती कर दिया गया जबकि सुब्रत बिना जांच कराए लौट गए थे। लेकिन जेल लौटने के बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई थी जिसके बाद अब ला कर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *