विजय शंकर
पटना : आम आदमी पार्टी बिहार के वरिष्ठ नेता सह वर्तमान बिहार प्रदेश पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने कहा है अभिनेत्री कंगना रनौत ने सन 1947 में मिली आजादी को भीख और देश को सन 2014 तक गुलाम बताकर समूचे देश और बिहार के स्वतंत्रा सेनानियों का भी अपमान किया है। आम आदमी पार्टी इसे मानहानि और देशद्रोही गतिविधि मानती है।
उन्होंने आगे कहा है कि बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत के भड़काऊ बयानों के खिलाफ हम पटना सीजीएम कोर्ट में मानहानि और देशद्रोह का मुकदमा दायर करने के साथ साथ राष्ट्रपति से अभिनेत्री कंगना रनौत को दिए गए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की मांग करेंगे।