केंद्रीय राज्य मंत्री सहित बिहार के कई मंत्री होंगे शामिल
श्याम किशोर, गया।
गया नगर निगम द्वारा विभिन्न मदों से पूर्ण किये गए योजनाओं का उद्धघाटन 21 अप्रैल को होंगा। जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सहित बिहार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
इसकी तैयारी को लेकर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को सम्पन्न योजनाओं का ऑन स्पॉट जाकर जायजा लिया। मेयर-डिप्टी मेयर ने संबंधित आला अधिकारियों के साथ नैली स्थित कचरा निष्पादन प्लांट पहुंचे। जहां सम्बंधित को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इसके आलवा श्मशान घाट, चिल्ड्रन पार्क, बॉटम नाला, लाइट एन्ड साउंड, नादरागंज नाला, जीबी रोड केपी रोड का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही उद्धघाटन समारोह को लेकर निगम सभागार में भी बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।