संजय श्रीवास्तव
आरा। पूरे भोजपुर जिले के संस्थानों में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोजपुर समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता वाहन को रवाना डीएम राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद उन्होंने समाहरणालय के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई माता को किट वितरण किया। संबोधित करते हुए डीएम राजकुमार ने कहा कि बालिकाओं को जागरूक होने की जरूरत है वह किसी से काम नहीं है किसी भी मुसीबत का सामना वह कर सकती हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर माला कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
