मनीष कुमार
मुंगेर : आभूषण की सफाई करने के नाम शहर में घूम रहे कई गिरोह के सदस्य। शहर में दिनदहाड़े चाक़ू के नोक पर घर में अकेली महिलाओ के साथ हुई छिनतई। सीसीटीवी में कैद हुआ छिनतई गिरोह का वीडियो। जाँच में जुटी पुलिस।

दरअसल मामला है की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नारायण कॉलनी छोटी मिर्जापुर में दोपहर दो युबक पतंजलि के प्रोडेक्ट और आभूषण साफ़ करने के पाउडर हर घर में नॉक कर बेच रहे थे ,वही कॉलनी में अकेली घर में महिला को देख दो युबक पहुंचे और कहा की हमारे पास पतंजलि के कई प्रोडेक्ट है और आभूषण साफ़ करने के पाउडर है ,जिस पर महिला ने उन दोनों युबको को प्रोडेक्ट लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद दोनों युबक चले गए। थोड़ी देर दोनों युबक उसी महिला के घर पहुंचे और घर के बरामदे पे पढ़ रहे बच्चे के गले पर चाकू सटा दिया और महिला से कहा शरीर पर जो भी गहने है दे दो नहीं तो बच्चे को मार देंगे ,महिला घबराकर कान में पहने सोने के आभूषण और अंगूठी दे दी जिसके बाद दोनों युबक बाइक से फरार हो गए। वही कॉलनी में दोनों युबक का सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गया। पीड़ित महिला अमरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रश्मी कुमारी ने बताया की हम दो बच्चे के साथ घर में अकेले थे दो युबक पंतजलि का प्रोडेक्ट बेचने के लिए हमारे घर को नॉक कर रहे साथ आभूषण को साफ़ करने का पाउडर लेने को कह रहे थे। लेकिन मेने मना कर दिया जिसके बाद थोड़ी देर वो दोनों फिर से वापस आये और घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए।

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद कासिम बाजार पुलिस मोके पर पहुंची और पीड़ित महिला रश्मी कुमारी से पूछताछ की जिसके बार सीसीटीवी के आधार दोनों युबको की तलाश में जुट गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *